Second missile man: मिसाइल मैन गौतम चौधरी
उत्तरप्रदेश सूबे के मथुरा जिले के एक छोटे से गाव् में रहने वाले एक किशान के बेटा मिसाइल बनाने वाला १२वि के पढ़ने वाला १९ वर्षीय छात्र है।
गौतम का बचपन से ये सपना था की वो एक ऐसी मिसेइल बनाये , जो सबसे सस्ती हो और हमले में सबसे तेज कबील हो , गौतम इस मिसाल को बना के भारतीय सैनिक को देना चाहते है।
गौतम १२वी का छात्र होने के बावजूद उसने अपना सारा ध्यान इस मिसाइल को बना ने में लगा दिया , गौतम ने कुछ विसेसग्यो की सलाह लेकर कड़ी मेहनत कर के मिसाइल का मोडल भी तैयार कर लिया और
गौतम का कहना है की इस मिसाल मॉडल को तैयार करने से पहले I I T की ट्रेनिंग भी ले चुके थे ।
बताया जा रहा है इस मिसाइल का वजन 35 KG 40 KG ग्राम तक होगा ,
वही इसे तैयार करने में २२ लाख रुपये खर्च हो चुके है , अपने बेटे के सपने को पूरा करने के गौतम की माँ ने अपने पुरखों की ज़मीन तक बेच दी और 4 लाख रुपये सर्कार से कज़े भी ले लिया।
इस मिसाइल में नए बेहतरीन काबिलियत वाले तरकीब है।
गौतम ने अपने मिसाइल के मॉडल मथुरा के DM के सामने प्रस्तुत किया और उसके बाद विभिनन स्तर से जानकारी के बाद अपने मिसाईल मॉडल को प्रदर्सन करने के लिए बेंगलोर स्थित I.S.R.O के सेंटर पर लेकर गए, वहा पर जो गौतम को जानकारी हासिल हुई उससे उसने भारत के लिए हाथियार बनाने वाली कंपनी को अपने कार्य के बारे में जानकारी दी।
और ईसि के आधार पर गौतम को 40 लाख के पैकेज पर जापान में काम करने वाली इस कंपनी ने साइन कर लिया अब वो इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर अपने सपनो को पूरा कर रहे है । सलाम है ऐसे देश प्रेमी छात्र को इसके पास उतना सुविधा न होने के बावजूद व् देश के हित के लिए इतना बड़ा योगदान दिया जहा आजकल तो बड़े बड़े university में पढ़ने वाले सहरो के छात्र प्रदसन करने में लगे है , इतनी सारी चैन से बैठे बैठे ऐसो आराम की ज़िन्दगी मिलने के बाद भी आज़ादी की नरे लगते है उन्हें गाओं में रहने वाले सौगुन गौतम चौधरी से सिख लेनी चाहिए और विचार करना चाहिए।
Comments
Post a Comment